Top 10 Educational Websites in India For Govt Job Exams Preparation in Hindi

Top 10 

Educational Websites 
in India
For 
Govt Job Exam's Preparation 
in Hindi


Top 10 Free Educational Websites For Govt Job Exams Preparation in Hindi



ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं ?

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए क्या करना पड़ेगा ?

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?


यह कुछ इस तरह के सवाल है जिनके solutions के लिए  आप सभी परेशान रहते हैं|  आज हम आपके लिए इन्हीं महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लेकर आए हैं|

www.gyaaniram.com

दोस्तों,
आप सभी जानते हैं कि हमारी जिंदगी में पढ़ाई की कितनी अहमियत है. इसलिए नहीं कि यह सरकारी नौकरी लगने के लिए जरूरी होती है बल्कि इसलिए क्योंकि पढ़ाई हमारी सभ्यता, शालीनता और व्यक्तित्व को निखारती है.

आज हमारे देश को एक भयंकर महामारी ने जकड़ रखा है बावजूद इसके भी देश के युवा अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह समर्पित है और यही जज्बा पढ़ाई का महत्व साबित करता है.

इस वक्त देश के सभी शिक्षण संस्थान लगभग बंद है लेकिन इंटरनेट एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से पढ़ाई का सिलसिला कभी थम नहीं सकता और निरंतर चलायमान है. आज इंटरनेट पर कई ऐसे 
पढ़ाई के लिए ऐप आ चुके हैं जहां बहुत सारे विषयों पर कई महत्वपूर्ण वीडियोस बुक्स और कंटेंट फ्री उपलब्ध है.

इंटरनेट पर कई सारे 
Educational websites for students है लेकिन उनमें से आप के लिए कौन सा बेहतर होगा यह आपको ही डिसाइड करना है.

Top 10 Educational websites in India for Govt job exam preparation in Hindi 

इस आर्टिकल में हम लाए हैं आपके लिए कुछ चुनिंदा और महत्वपूर्ण 
हिंदी वेबसाइट लिस्ट  Best free online study apps जहां पर आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और उसमें दिन-ब-दिन निखार ला सकते हैं. आइए जानते हैं टॉप 10 एजुकेशन वेबसाइट-


List of educational websites in India



1. जागरण जोश:-

www.jagranjosh.com

जागरण जोश वर्तमान में कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कंटेंट्स प्रस्तुत करता है। जागरण जोश के सबसे Important Sections करंट अफेयर्स और जीके हैं। जागरण जोश छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करता है और उन्हें आगामी और चल रही भर्तियों पर नवीनतम अपडेट प्रदान करता है।



2. सरकारी एग्जाम:-

www.sarkariexam.com

सरकारी एग्जाम सबसे सटीक प्रारूप में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है जिसे Students आसानी से समझ सकता है। यह वेबसाइट बैंकिंग, एसएससी, बीमा और कई अन्य परीक्षाओं के लिए रिक्रूटमेंट न्यूज़ भी प्रदान करती है। वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डेट, ट्रिक्स और टिप्स आदि सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हैं।



3. टेस्टबुक:-

www.testbook.com

यह एक ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म और एक एड-टेक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका उद्देश्य "टेस्ट preparation को सरल बनाना" है। Govt Exams की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए टेस्टबुक एक one stop solution है।



4. कैरियर पावर:-

www.careerpower.in

Career Power, सरकारी परीक्षाओं जैसे बैंक क्लर्क, बैंक PO आदि exams के लिए appear होने वाले students को मार्गदर्शन प्रदान करता है। कैरियर पावर साक्षात्कार के लिए कक्षा-आधारित कोचिंग क्लास concept के साथ-साथ mock tesr और interview की प्रिपरेशन भी करवाता है।



5. कॉलेज दुनिया:-

www.Collegedunia.com

College Dunia, छात्रों को विभिन्न कॉलेजों, उन कॉलेजों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और उनकी प्रवेश प्रक्रिया (admission process) के बारे में जानने में मदद करता है। College Dunia, में 20,000 से अधिक colleges का collection और कई ब्रांच जैसे इंजीनियरिंग, प्रबंधन और others के लिए 6000 courses उपलब्ध हैं।


With Free PDF


6. अड्डा 247:-

www.adda247.com

यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन लाइव classes, वीडियो courses, ऑनलाइन मॉक टेस्ट, ebooks और अभ्यास सामग्री प्रदान करता है। यह Real exams के जैसे इंटरफेस के साथ परीक्षा और subject-specific मॉक टेस्ट प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है।



7. ग्रेड अप:-

www.Gradeup.co

यह वेबसाइट, Exams के close levels के साथ टेस्ट सीरीज़ और daily exam-wise मॉक टेस्ट प्रदान करती है। टेस्ट सीरीज़ को exam experts द्वारा बनाया जाता है, जो नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित होता है। यह विस्तृत समाधान और Performance Analysis देने में मदद करता है।



8. एमवाईब:-

www.embibe.com

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर students सरकारी नौकरियों से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में students ने अपने views और notes अपलोड कर सकते हैं।




9. अग्लासेम:-

www.Aglasem.com

हिंदी में अग्लासेम एक Guidance पोर्टल है जो सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री, क्लास नोट्स और सैंपल पेपर प्रदान करता है । वेबसाइट राष्ट्रीय, राज्य और कॉलेज स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करती है और Admission Updates, तैयारी, क्वेरी हल भी प्रदान करती है।



10. शिक्षा:-

www.shiksha.com

यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एमबीए, एमएस, इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग और भारत के विभिन्न कॉलेजों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के लिए पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करता है।



दोस्तों,

यह है टॉप 10 Educational websites for students जो आपकी पढ़ाई को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होंगे. आप अपनी आवश्यकता के अकॉर्डिंग इनमें से किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ? और उस पर रजिस्टर करके अपनी क्लास अपने घर बैठे सुरक्षित रहते हुए ले सकते हैं. 

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं और मास्क पहने और आवश्यक दूरी बनाए रखें.

घर पर रहें सुरक्षित रहें. 

धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

इस आर्टिकल के संबंध में यदि आपको किसी भी तरह की समस्या को तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं|

कृपया किसी भी तरह का स्पैम लिंक या अवैध कंटेंट ना डालें|

धन्यवाद...!!!🙏

Search Any Topic