Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein | परसेंटेज कैसे निकालते है?

 

Maths short tricks in Hindi
Percentage short tricks for competitive exams
Percentage kaise nikalte hain Hindi mein

परसेंटेज कैसे निकालते है?

www.gyaaniram.com


हेलो दोस्तों,
 कैसे है आप सभी ? उम्मीद करते है मजे में होंगे !
दोस्तों आज हम आप सभी के साथ शेयर करने वाले है एक ऐसे टॉपिक के शॉर्टट्रिक्स जहां से लगभग हरेक परीक्षा में सवाल पूछे जाते रहे है ! 

जी हाँ दोस्तों, 
हम आज जिस टॉपिक को समझेंगे उसका नाम है परसेंटेज या प्रतिशतता 

Percentage
परसेंटेज
प्रतिशतता 


यह मैथ्स का एक बहुत ही इंटरेस्टिंग और एग्जाम ओरिएंटेड टॉपिक है जहां से तकरीबन पांच से दस प्रतिशत सवाल हर परीक्षा में आ ही जाता है।  इसलिए इस टॉपिक को अच्छे से समझना बहुत ही जरुरी है।  
वैसे तो यह टॉपिक इतना कठिन नहीं है और कई स्टूडेंट्स को यह टॉपिक काफी अच्छे से आता भी होगा।  
लेकिन फिर भी हमने यह आर्टिकल यह मानते हुए क्रिएट किया है की आप को इस टॉपिक के बारे में बिलकुल जीरो नॉलेज है। 

इसलिए हम इसे शुरू से और बहुत ही आसान शब्दों में आपके सामने पेश करने वाले है। तो चलिए दोस्तों, शुरू करते है अपना यह इम्पोर्टेन्ट टॉपिक -    Percentage परसेंटेज प्रतिशतता


इस टॉपिक को समझने से पहले हमें इस टॉपिक के शीर्षक के अर्थ को समझना होगा। 


जी हाँ दोस्तों, पहले यह जानेंगे की आखिर यह प्रतिशत होता क्या है ? आखिर क्या बला है यह ? क्या आप जानते है क्या प्रतिशत किसे कहते है ?

अगर जानते है तो बधाई हो ! आपने पहले पड़ाव को पार कर लिया है। 


और अगर नहीं जानते है तो आइये हमारे साथ जानते है की प्रतिशत क्या होता है ?




प्रतिशत -  यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है।   प्रति   और   शत

यहाँ प्रति का मतलब होता है  प्रत्येक (Every) या प्रत्येक हिस्सा 
और शत का मतलब होता है सौ (100)

तो इस प्रकार प्रतिशत का मतलब होता है "100 का हिस्सा"



दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि जब हम यह कहते है कि इस संख्या का प्रतिशत निकालो तो उसे यूँ भी कहा जा सकता है कि यह संख्या 100 का कितना हिस्सा है। 

उदाहरण : अगर हम पूछे कि संख्यां 35 , 100 का कितना प्रतिशत है ? तो यहाँ हम पैतींस को सौ के सापेक्ष मानते हुए उसका प्रतिशत कुछ इस प्रकार निकालेंगे -
www.gyaaniram.com

उदाहरण : लेकिन अब अगर हम पूछे कि संख्यां 35 , 200 का कितना प्रतिशत है ? तो यहाँ हम पैतींस को दो सौ के सापेक्ष मानते हुए उसका प्रतिशत कुछ इस प्रकार निकालेंगे -

www.gyaaniram.com

गणना के नजरिये से हम कुछ गिनी चुनी संख्याओं के % मानों को सीधे भी याद रख सकते है।  

जैसे   50 %  को हम आधा भाग याwww.gyaaniram.comभी कह सकते है, 
र जैसे 25 % को हम एक चौथाई हिस्सा याभी कह सकते है। 

percentage short tricks for ssc

इसी तरह के कुछ संख्याओं के मान इस प्रकार है जिन्हे हम सीधे ही याद रख सकते है ताकि परीक्षा में सवालों को और अधिक स्पीड से solve कर पाएं। 


परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein      परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein   परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein      परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein





जैसा कि आप सभी जानते है कि मैथ्स एक प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है इसलिए अब हमें percentage kaise nikalte hain hindi mein इस टॉपिक को समझने के लिए एग्जाम में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सवालों को देखना होगा और उनके solutions के process को सीखना होगा। 

www.gyaaniram.com



तो आगे बढ़ते है - 


प्रतिशतता टॉपिक से पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्न 

percentage questions in Hindi for competitive exams



1 .    600  1800 का कितना प्रतिशत है ?

Solution :
 तो यहाँ यह पूछा जा रहा है कि संख्या 600 ,  एक दूसरी संख्या 1800 के सापेक्ष कितने हिस्से को कवर करती है ? अर्थार्थ 600 1800 का कितना हिस्सा है ?
तो इसके लिए निम्न प्रक्रिया करेंगे -    percentage kaise nikalte hain hindi mein
परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein

Ans.  600, 1800 का 33.33% हिस्सा है|






2.   544  का 20% कितना होगा?

Solution : यहाँ हमसे पूछा जा रहा है कि एक संख्या है 544 तो इसका 20% के बराबर हिस्सा कितना होगा? इसके लिए हमें पूरी संख्या 544 को 100 हिस्से के बराबर मानना होगा और फिर इसका 20वां हिस्सा निकालना होगा। 

तो इसके लिए निम्न प्रक्रिया करेंगे -

परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein

Ans. 
544  का 20% ,  108.80  होगा|







3.   A  का 45%  =  B के 63% हो तो बताइये A, B से कितने प्रतिशत अधिक है?

Solution : यहाँ हमें एक फैक्ट बता दिया गया है कि A और B एक निश्चित संख्यां है और A के 45 % वाली संख्यां , B के 63 % वाली संख्यां के समान है। अब हमें बताना है कि संख्यां A , संख्यां B से कितना प्रतिशत ज्यादा है। तो इसके लिए हम एक शॉर्टट्रिक का उपयोग करेंगे। 

वो शॉर्टट्रिक यह है - कि सबसे पहले हम दोनों संख्याओं के % मानों को एक दूसरे के सामने कुछ इस तरह से लिख लेंगे।                                       percentage short tricks for competitive exams

परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein


फिर हम यह मान लेंगे कि संख्या A का मान 63 है और संख्यां B का मान 45 है। और उसके बाद यह बताने के लिए कि संख्यां A , संख्यां B से कितना प्रतिशत ज्यादा है, हम निम्न फॉर्मूला लगा लेंगे -

परसेंटेज कैसे निकलते है | Maths short tricks in Hindi | Percentage short tricks for competitive exams | Percentage kaise nikalte hain Hindi mein

Ans. 
A  का 45%  =  B के 63% हो तो A, B से 40% प्रतिशत अधिक  होगा|





परसेंटेज के इस टॉपिक में बहुत कुछ सीखना बाकि है दोस्तों, 
इसलिए इस टॉपिक के आने वाले updates के लिए हमसे और इस आर्टिकल से जुड़े रहिये क्योकि 
बाकि के updates इसी आर्टिकल में show होंगे। 




अगर आपको इस आर्टिकल में किसी भी टॉपिक या शॉर्टट्रिक को समझने में दिक्कत आ रही हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे।  हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को solve out करने की कोशिश करेंगे।  हमसे जुड़ें रहिये और अपने दोस्तों को भी शेयर करिये ताकि यह इम्पोर्टेन्ट टॉपिक सभी स्टूडेंट्स तक पहुंच सके।        - Team Gyaaniram 



Maths short tricks in Hindi
Percentage short tricks for competitive exams
Percentage kaise nikalte hain Hindi mein
परसेंटेज कैसे निकालते है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Search Any Topic