NPR (National Population Register in India) | राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर


NPR (National Population Register)  |  राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

national population register in hindi

www.gyaaniram.com

 

 NPR

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर




राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) क्या है? 


एनपीआर (national population register in India) यानी कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एक ऐसा डेटाबेस है जिसमें संपूर्ण भारत के सभी नागरिकों का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है। यह रिकॉर्ड सरकार के लिए देश में विभिन्न लाभकारी योजनाओं को बनाने और उन्हें संचालित करने के लिए उपयोगी होता है। साथ ही इस रिकॉर्ड और इस रजिस्टर से सरकार को देश की विभिन्न सामाजिक श्रेणी के लोगों के जीवन स्तर का अंदाजा होता है जिसके आधार पर सरकार उन लोगों के लिए लाभकारी कदम उठा पाती है।

 

national population register in India 

एनपीआर के माध्यम से देश के नागरिकों और गैर नागरिकों के अनिवार्य पंजीकरण की सिफारिश कारगिल समीक्षा समिति द्वारा की गई थी और इन सिफारिशों को वर्ष 2001 में सरकार द्वारा स्वीकार किया गया था। उस वक्त भारत के प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई थे। 




NPR (national population register in India) मे क्या क्या रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा ?


NPR, भारत के नागरिकों और गैर नागरिकों का जनसांख्यिकी वाला विवरण दर्ज किया जाएगा इन विवरणों में निम्न जानकारियां शामिल होगी-


राष्ट्रीयता 

व्यक्ति का नाम 

जन्म तिथि 

जन्म स्थान 

पिता का नाम 

मां का नाम 

लिंग 

वैवाहिक स्थिति 

पति का नाम 

स्थाई पता 

शैक्षणिक योग्यता 

व्यवसाय 

सामान्य निवास का पता 

घर के मुखिया से संबंध


national population register upsc in hindi

NPR मे सर्वप्रथम भारत की जनगणना 2011 के अनुसार आंकड़ों को अपडेट किया गया था उसके बाद में वर्ष 2015 में एक बार फिर एनपीआर (national population register in India) में अपडेशन किया जा चुका है और उसे डिजिटाइज भी किया जा चुका है अब सरकार ने जनगणना 2021 के आंकड़ों के साथ-साथ एमपी रजिस्टर को फिर से अपडेट करने का निर्णय लिया है


देश के स्थानीय,  जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनपीआर में डाटा दर्ज करने का काम किया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Search Any Topic